लांच होने जा रही है जल्द ही इलेक्ट्रिक कर जो मचा देगी मार्केट में आते ही धूम
देश और दुनिया के कई ऑटो मेकर सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रहे हैं. कंपनियां इन कारों की शुरुआती कीमतें ICE कारों की तुलना में लाना चाहते हैं. मोटे तौर पर इनकी कीमतें 5 लाख के आसपास शुरू होगी.
ICE और EV की कीमत में 30% का अंतर
बैटरी की कीमतें कम होने के कई कारण हैं. यह मुख्य रूप से LFP बैटरी पैक हैं टाटा मोटर्स LPF का उपयोग करता है, जबकि महिंद्रा MNC का उपयोग करता है. यह कच्चे माल की लागत में गिरावट के कारण के KIFAYETI होते जा रहे हैं. इसका कारण लिथियम उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ ही दुनिया भर में EV की धीमी वृद्धि दर को दिखाता है. महत्वपूर्ण आयात सामग्री और उच्च बैटरी लागत के कारण पारंपरिक ICE संचालित कार्य की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत लगभग 25 परसेंट अधिक है. जैसे की NEXON और नेक्शन EV टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 15 LAKH रुपए और 20 LAKH रुपए है. यानी इसमें लगभग 35% का अंतर है.
टाटा सभीIEC मॉडल को कर रही है इलेक्ट्रिक
टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. इसमें नेक्शन, टियागो, TIGOR के इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. जबकि कंपनी पांच और अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग कर रही है. टियागो EV KO ग्राहकों SE बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. यह कंपनी की सबसे सस्ती CAR है. वहीं इसकी वास्तविक रेंज 200 किलोमीटर से ज्यादा है. यही वजह है कि कंपनी अब सस्ते इलेक्ट्रिक CAR पर ज्यादा फोकस कर रही है. वह अपने ग्राहकों को सभीICE मॉडल में इलेक्ट्रिक का ऑप्शन भी देना चाहती है. भारत में इलेक्ट्रिक CAR का बाजार इस फाइनेंशियल ईयर में पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
ऑटो CAR की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया EV कांक्लेव में शैलेश चंद्र ने कहा कि जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल को शुरुआती APNANE वाले पारंपरिक ICE व्हीकल पर 20 से 30 परसेंट प्रीमियम का पेमेंट करने को तैयार हैं. वहीं खरीदार इलेक्ट्रिक व्हीकल को ICE व्हीकल की समान कीमत पर चाहते हैं. निकट भविष्य में एक से डेढ़ साल के अंदर आप बड़े पैमाने पर बाजार में 200 से 250 किलोमीटर की रेंज वाली CAR देखने जा रहे हैं.